Ganna Beej Booking Online: गन्ना बीज बुकिंग ऑनलाइन करें, घर बैठे
Ganna Beej Booking Online:गन्ना किसानों के लिए ऑनलाइन बीज बुकिंग की सुविधा
गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें गन्ने के बीज के लिए गन्ना शोध परिषद या विभाग के Office तक नहीं जाना पड़ेगा। किसान अब घर बैठे ही एक क्लिक में गन्ने की नई वैराइटी का बीज बुक करा सकते हैं। इतना ही नहीं, भुगतान की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है।
Ganna Beej Booking Online : यह सुविधा किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। पहले किसानों को बीज के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी, कई बार तो उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता था। लेकिन अब Online व्यवस्था से किसानों का समय और पैसा दोनों बचेंगे।
ऑनलाइन गन्ने की नई वैराइटी बुकिंग
किसान गन्ना विभाग की वेबसाइट https://enquiry.caneup.in/ पर जाकर अपना नाम या किसान कोड डालकर लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद वह अपनी मनपसंद की गन्ने की वैराइटी का चयन कर सकते हैं। बीज की मात्रा और कीमत के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करने के बाद वह बीज बुक कर सकते हैं। बुकिंग होने के बाद किसान को एक मैसेज मिल जाएगा, जिसमें उन्हें बीज के मिलने की केंद्र और तारीख की जानकारी होगी।
Cane up.in | गन्ना किसान कलेंडर देखे
Sugarcane price in UP:गन्ना समर्थन मूल्य उत्तर प्रदेश 2023-24
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें